Indian captain Virat Kohli, who is on the verge of becoming India's first ever captain to win a Test series against Australia in Australia, added another feather to his illustrious cap when he guided India to a magnificent 137-run win at the Melbourne Cricket Ground .Kohli has equalled Sourav Ganguly's record of most wins in overseas Tests as India captain.Kohli has captained India in 24 overseas Tests so far and guided the team to victory on 11 occasions. Ganguly has same number of overseas wins as captain in 28 Tests.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को मेलबर्न में खेले गए चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में 137 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली के कप्तानी करियर में विदेशी सरजमीं पर ये 11वीं जीत थी। इस जीत के साथ ही विराट सौरव गांगुली के साथ विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि घर के बाहर 24वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए हासिल की है।
#IndiaVsAustralia #MelboureTest #ViratKohli #SauravGanguly